Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, कलेक्टर ने ली योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट,कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में करंजिया में बैठक सम्पन्न

Kashi Agrawal

डिंडौरी।कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनपद पंचायत करंजिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माणाधीन मां की बगिया, नर्मदा परिक्रमा पथ, वृक्षारोपण, मानव दिवस कार्यक्षेत्र, पीएम आवास, कूप निर्माण, सीपरी ऐप, तालाब निर्माण एवं अमृत तालाब जैसे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायक यंत्री, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम बजाग, पटवारी, तहसीलदार एवं एनआरएलएम ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाए और निर्माण कार्यों को विशेष ध्यान देकर समय पर पूरा कराया जाए। साथ ही निर्माण कार्यों से संबंधित एजेंसियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर ने एनआरएलएम के मैदानी अमले से विभागीय योजनाओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान करंजिया विकासखंड प्रभारी प्रबंधक श्री मोती सोनवानी ने बताया कि उन्हें अब तक चार्ज नहीं सौंपा गया है। इस पर सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री शिवमंगल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) द्वारा विभागीय गतिविधियों की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत न करने और कर्मचारियों के साथ समन्वय न बनाने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, बीआरसी श्री अजय राय, बीईओ श्री एस.के. पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस एसडीओ श्री कशिश नायक, मनरेगा प्रभारी प्रदीप शुक्ला, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक श्री दीपक साहू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.