Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Kashi Agrawal

डिंडौरी :  विधानसभा क्षेत्र शहपुरा के शैक्षणिक विकास को नई दिशा देने की मंशा से स्थानीय विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने मंगलवार को शाहपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण, सांस्कृतिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम नुनखान में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण, पंचायत भवन का भूमिपूजन, सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, सीसी रोड का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत मेर माल में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन सीएचओ आवास गृह का भूमिपूजन, पुलिया निर्माण का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विधायक ने भवन का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को समर्पित किया।

विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में उन्हें लंबी दूरी तक पैदल चलकर पढ़ाई करनी पड़ी, लेकिन अब बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यालय में ठंडे पानी, फर्नीचर और अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय तक पहुँचने हेतु सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में शीघ्र ही मॉडल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और वहाँ आने-जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सतत प्रयासरत है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार करेगा। उन्होंने शिक्षकों से पूरे समर्पण के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाने की अपील की और विद्यालय परिसर में स्वच्छता, पौधारोपण एवं अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में अपनी माँ के नाम से एक-एक पौधा अवश्य लगाएँ।

हाई स्कूल भवन लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएँ दीं और भवन निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई कर जिले व माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासी संस्कृति विलुप्त हो रही है, इसे जीवित रखना हम सबका कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण को प्रथम कर्तव्य बताते हुए सबको इसमें सहयोग देने का आग्रह किया। अंत में उन्होंने सभी से अपनी माँ के नाम से एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की अपील की।

विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने ग्राम नुनखान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीणों को हो रही पानी की समस्या का समाधान जल्द ही करने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए हैं। साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के विद्युत विभाग को निर्देश दिए। विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि प्रत्येक घर में नल की व्यवस्था कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि 1 एक एकड़ स्वयं की भूमि में पौधारोपण करते हैं तो 2 लाख रूपए की राशि शासन के द्वारा स्वीकृत की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्रओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति गुप्ता, श्री राकेश परस्ते, श्री रेवा पाण्डेय, श्री मनोहर ठाकुर, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सुशील राय, उपाध्यक्ष श्रीमती रामकिशोरी ठाकुर अन्य वरिष्ट जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी बीईओ श्री बी.डी.सोनी, बीआरसी श्री अरूण चौबे, थाना प्रभारी शाहपुर, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About Author
Right-clicking is disabled.