
डिंडोरी।प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के शाहपुरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ फूल बाई (ANM) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते दिन उन्होंने अपने ही आवास के पीछे पेड़ में फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।सूत्रों के अनुसार, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, हालांकि उसमें क्या लिखा है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


