Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संभागायुक्त् धनंजय सिंह का डिंडोरी जिले में शहपुरा का भ्रमण . योजनाओं की हुई जिला स्तरीय समीक्षा

Kashi Agrawal
Ad

डिंडौरी :  संभागायुक्तध श धनजंय सिंह ने आज डिंडोरी जिले के शहपुरा के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर डिंडोरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार राठौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।संभागायुक्त ने सहकारिता, मत्स्य, जल निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, स्वारस्य् न , लोक स्वास्य्वास यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, बिजली आदि विभागों की विभाग वार समीक्षा की। इस दौरान राजस्व में लंबित प्रकरणों सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई। एसडीएम एवं तहसीलदारों को लंबित न्यायालयीन प्रकरणों के तत्परता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सहकारिता एवं मत्स्य विभाग समन्वय कर सभी समितियों के खाते खुलवाने की कार्रवाई तत्परता से पूर्ण करें। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत पीएमएफएमई योजना के लक्ष्य अनुरूप पूर्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पंचायतों में प्रगतिरत कार्यों के पर्यवेक्षण एवं उन्हें गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रभावी संचालन और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।

Ad

महिला एवं बाल पोषण समीक्षा

Ad

संभागायुक्त श्री सिंह ने शहपुरा के तहसील कार्यालय में स्वाेस्य्ए विभाग एवं महिला बाल विकास संयुक्त पोषण प्रबंधन कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में मैदानी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अंतर्विभागीय समन्ववय से बच्चों एवं महिलाओं के स्वाास्य् स एवं पोषण संबंधी योजनाओं में कार्य करें। शहपुरा परियोजना के सीडीपीओ द्वारा विभागीय निरीक्षण में की गई लापरवाही पर संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महिला बाल विकास के विभागीय अमले को निर्धारित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।उन्होंने पोषण ट्रैकर, संपर्क, एमआईएस और अनमोल व आरसीएस पोर्टल पर विवरणों को समय पर इंट्री तथा फील्ड भ्रमण से पुष्टि करने हेतु निर्देश दिए। मैदानी स्तरर पर स्वाेस्य्। विभाग की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्तं रूप से नियमित भ्रमण करें।संभागायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यसम से हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पंजीयन एवं एएनसी पंजीयन की समीक्षा भी की। समीक्षा बैठक के अंत में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी गंभीरता से कार्य करें एवं किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना की जाये।

विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण

संभागायुक्त श्री सिंह ने अंग्रेजी कन्या आश्रम शाला शहपुरा और शासकीय प्राथमिक शाला सुहगी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पठन-पाठन का आंकलन किया। साथ ही अध्यापन कार्य का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने मध्यान भोजन कर रहे बच्चों से भोजन की गुणवत्ता एवं समय पर भोजन मिलने की जानकारी ली। साथ ही सुहगी में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों के पंजीयन और उपस्थिति की भी जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा

संभागायुक्तण श्री सिंह ने शहपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्हों ने गर्भवती माताओं के पंजीयन, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाए एवं फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए। स्वांस्य् स केन्द्री के निरीक्षण के दौरान ओपीडी और स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

संभागायुक्तक श्री सिंह ने सांदीपनि विद्यालय शहपुरा के भवन का निरीक्षण कर निर्धारित मानकों व डिजाइन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड से जानकारी ली।

Ad
About Author
Recommended
Right-clicking is disabled.