डिंडोरी ।प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख जिला डिण्डौरी द्वारा क्रमांक /680/अभूस/स्थापना/2025 डिण्डौरी दिनांक/05/08/2025 को आदेश जारी कर दो राजस्व निरीक्षकों को एक तरफ भार मुक्त किया गया है।
जारी आदेश मैं उल्लेखित है कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक/472/अभूअ/स्थापना/2025 दिनांक 16.06.2025 के द्वारा श्री बुधई सिंह मसराम रा.नि.मं. अमेरा/बिछिया तहसील शहपुरा से रा.नि.मं. शाहपुर तहसील डिण्डौरी और श्री बलीराम साहू रा.नि.मं. शहपुरा तहसील शहपुरा से रा.नि.मं. बजाग तहसील बजाग।राजस्व निरीक्षकों का जिला स्तरीय स्थानांतरण रा.नि.मं./तहसील में किया गया है।उपरोक्त आदेश के पालन में राजस्व निरीक्षक स्थानांतरण उपरांत नवीन रा.नि.मं./तहसील हेतु उपस्थित नहीं हुए है। जिस कारण उन्हें नवीन पदस्थापना रा.नि.मं/तहसील हेतु दिनांक 05.08.2025 को पूर्वान्ह एक पक्षीय भारमुक्त किया गया है।











