डिंडोरी -जिला अस्पताल में तीन दिन पूर्व ही दो शव वाहन की सौगात मिली थी । शव वाहनों को कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया लेकिन दो दिन बाद मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आ गई।
डिंडोरी जिला मुख्यालय की सडक पर ऑटो में शव ले जाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कि मृतक के परिजन शव को ऑटो में रखकर घर ले जा रहे हैं। यह वीडियो रविवार सुबह का बताया जा रहा है।हालाकि The Narmada Express वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है ।कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी में पता चला कि शनिवार की रात मृतक ध्रुव सिंह वनवासी पड़रिया गांव स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी जिसका जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया था लेकिन अस्पताल परिसर से परिजन शव को ऑटो में रखकर करीब 12 किलोमीटर दूर अपने घर ले गए मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे है तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष जाँच करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।











