
डिंडोरी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बजाग का पत्र क्र/जप/स्था/2025/455 बजाग, दिनांक 23.07:2025 से लेख किया गया है कि प्रकाशित खबर “भाजपा अध्यक्ष के नाम से लगाया फर्जी बिल” की जाँच श्री अभिनंदन पूषाम, पंचायत समन्वय अधिकारी, जनपद पंचायत बजाग से करायी गई। जांच उपरांत प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि श्रीमती सीता सिंह गौतम, सचिव, ग्राम पंचायत मझियाखार, जनपद पंचायत बजाग के व्दारा भाजपा जिला अध्यक्ष के आगमन के नाम पर राशि रूपये 2500/-वाहन किराया साहू ट्रांसपोर्ट मझियाखार को भुगतान किया जाकर शासकीय राशि का अपव्यय किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।


श्रीमती सीता सिंह गौतम, सचिव, ग्राम पंचायत मझियाखार, जनपद पंचायत बजाग के व्दारा नियम विरुद्ध एवं शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। म.प्र.पंचायत सेवा नियम 2011 नियम 7 (अनुशासन तथा नियंत्रण) के उल्लंघन/कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बजाग का पत्र क्र/जपं/स्था/2025/455 बजाग, दिनांक 23.07.2025 से प्रस्तुत अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव के आधार पर श्रीमती सीला सिंह गौतम, सचिव, ग्राम पंचायत मझियाखार, जनपद पंचायत बजाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्रीमती सीता सिंह गौतम को निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी एवं निलबंन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत बजाग निर्धारित किया जाता है।
आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
