डिंडोरी।एक पेंड मां के नाम अभियान अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना से एक बगिया मां के नाम उपयोजना के दिशा निर्देश राज्य स्तर से जारी किये गये है। जिसकी तैयारी के लिये जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री दीपसिंह आर्मो, जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.रा.ग्रा.आजीविका मिशन श्रीमति अर्पना पाण्डेय सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, उपयंत्री, सहायक लेखाधिकारी और विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम उपस्थित रहे। बैठक मे हितग्राहियों का चिंहाकन कर स्व-सहायता समूह का नाम, हितग्राही का नाम, खसरा, समग्र आईडी की जानकारी विकासखण्ड प्रबंधक एकत्रित कर दो दिवस में एक बगिया मां के नाम अभियान एप्प पर दर्ज करते हुये उपयंत्री मनरेगा के साथ समन्वय कर सिपरी एप्प से हितग्राहियों का चिंहाकन कर आवश्यक स्वीकृति 15 जुलाई तक जारी कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिए। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिला हितग्राहियों को लाभार्थी बनाते हुये उनकी आधा एकड से एक एकड तक की भूमि में फलदार वृक्ष लगाये जाने है। म.प्र. राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत सक्रिय स्व-सहायता में जुडी हुई महिला सदस्य जो स्वेच्छा से अपनी भूमि पर फलोदयान योजना का लाभ लेना चाहती है उनका चिंहाकन किया जाकर खसरा नंबर, समग्र आईडी से सिपरी एप्प के माध्यम से भूमि की उपयुक्तता, लगाये जाने वाले पौधों का चिंहाकन 15 जुलाई से पहले किये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर ने समस्त उपयंत्री नरेगा को दिए।
बैठक:एक बगिया मां के नाम उपयोजना की तैयारियों के लिये बैठक हुई आयोजित,15 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक चयनित महिला हितग्राहियों की भूमि पर होंगे वृक्षारोपण
Published On: July 10, 2025 10:52 pm
Recommended











