Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पद पर सांठगांठ कर नियुक्ति करने के लग रहे आरोप,कूटरचित दस्तावेज लगाकर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग…कलेक्टर के पास पहुंच रही शिकायत

Kashi Agrawal

डिंडौरी। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। आॅनलाईन आवेदन पश्चात परियोजना स्तर से वरीयता सूची तैयार कर जिला स्तरीय समिति के द्वारा चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति प्रदान की जा रही है। सूची जारी होने के बाद दावा आपत्ति भी प्रस्तुत किये जा रहे हैं, जिन पर भी जिला स्तरीय समिति द्वारा निराकरण किया जा रहा है। बावजूद इसके चयन में आवेदन कर्ताओं द्वारा भेदभाव और चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। जिसकी शिकायत कलेक्टर से करते हुए निराकरण की मांग की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पात्रता के बाद भी उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है और कूटरचित दस्तावेज से अपात्रों को पात्र करार देते हुए नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 59 पद एवं सहायिका के 348 पदों में नियुक्ति होना था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 59 पदों की नियुक्ति सूची जारी होने के बाद 42 नियुक्तियों में आपत्ति दर्ज कराई गई है। वहीं सहायिका की 348 नियुक्तियों में 203 में आपत्ति दर्ज की गई जिन आपत्तियों में जिला स्तर समिति द्वारा सुनवाई की गई और फिलहाल कार्यकर्ता के 5 और सहायिका के 111 पदों की नियुक्ति का निराकरण होना बाकी है। जिला स्तरीय समिति द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया और दावा आपत्ति के निराकरण के लिए 17 अक्टूबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। हालांकि समिति द्वारा निराकरण करने के पश्चात भी जिन आवेदकों की नियुक्ति नहीं हुई उनके द्वारा असहमति जताते हुये नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये गये हैं, और पारदर्शी तरीके से नियुक्ति किये जाने की मांग की गई है।

शासकीय कर्मचारी की पुत्री को दिया गया बीपीएल का लाभ

परियोजना डिंडोरी अंतर्गत चुरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने के बाद आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसमें 12 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें नेहा पिता कवल सिंह और आशा देवी यादव भी शामिल थीं, लेकिन नेहा को जिला स्तरीय समिति द्वारा चयन किया गया जिसके बाद आषा देवी यादव ने नेहा के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज में आपत्ति दर्ज करते हुये कलेक्टर से शिकायत की है, आरोप है कि नेहा की मां श्रीमती पार्वती पाटले उप स्वास्थ्य केन्द्र खरगवारा विकास खंड मेंहदवानी में एएनएम के पद पर पदस्थ हैं बावजूद इसके बीपीएल का प्रमाण पत्र नियुक्ति के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों में संलग्न किया गया है, और उसका आधार मानकर 5 अंक बीपीएल के प्रदान किये गये हैं जबकि नेहा अविवाहित है और संयुक्त परिवार में निवासरत हैं, अभ्यर्थी नेहा की मां जो की एक नियमित शासकीय कर्मचारी है इसके बावजूद भी नियुक्ति में बीपीएल का लाभ प्रदान किया जाना संदेह के दायरे में है आवेदक द्वारा नियुक्ति निरस्त कर पुन वरीयता सूची के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग की है।

सहायिका की नियुक्ति में भी गडबडी के आरोप

विगत दिनों कलेक्टर कार्यालय में प्रथक-प्रथक की गई शिकायतों में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए किये गये आवेदन उपरांत नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है परियोजना समनापुर अंतर्गत कंचनपुर के तितराही गांव की निवासी सियावती ने की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि बैगा जनजाति से आती हैं और विगत 2-3 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान अनुभव का लाभ नहीं दिया गया और अन्य अभ्यर्थी की नियुक्ति कर दी गई। वरीयता सूची तैयार करने के दौरान परियोजना अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है। वहीं बजाग तहसील अंतर्गत पिपरिया निवासी प्रेमबाई पति गुरूगोविंद सिंह जाति बैगा ने भी सहायिका के पद में आवेदन किया था लेकिन उसे अपात्र घोषित कर दिया गया। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2022-23 में उसका विवाह पिपरिया निवासी गुरू गोविंद सिंह से हुआ था और स्थाई प्रमाण पत्र भी पिपरिया के नाम से जारी हुआ बावजूद इसके अमान्य कर दिया गया। इसी तरह तहसील डिंडौरी अंतर्गत छिंदगांव माल निवासी सुषमा धूमकेती ने भी आरोप लगाया है कि जिस महिला का आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर चयन किया गया है उसका बीपीएल सर्वे सूची में नाम ही दर्ज नहीं है जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है वहां की निवासी भी नहीं है। इसी तरह मेंहदवानी विकासखंड अंतर्गत राई में सहायिका पद के लिए आवेदन करने वाली नवलवती मसराम ने कलेक्टर को की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि सहायिका के पद में तुलसी धूमकेती का चयन किया गया है जो जाति से गोंड है लेकिन बैगा जाति का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से प्रस्तुत कर लाभ लिया गया है। इस बावद ग्राम पंचायत द्वारा भी दिये गये पंचनामा में तुलसी धूमकेती की जाति गौंड बताई गई है।

About Author
Right-clicking is disabled.