Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडोरी में एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी संगठन के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न, बिहारी सिंह परस्ते बने नए जिला अध्यक्ष

Kashi Agrawal

डिंडोरी में अनुसूचित जाति–अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संगठन के चुनाव जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.के. जाटव के निर्देशन में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए। संगठन के 22 पदों पर एकल नामांकन होने से सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला अध्यक्ष पद के लिए सुशील नागेश्वर और बिहारी सिंह परस्ते के बीच कड़ा मुकाबला रहा। कुल 1200 पंजीकृत मतदाताओं में से 542 ने मतदान किया। मतगणना में बिहारी सिंह परस्ते को 282 और सुशील नागेश्वर को 251 मत प्राप्त हुए, जबकि 9 मतपत्र अमान्य पाए गए।

बिहारी सिंह परस्ते ने 37 मतों से जीत हासिल कर जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को पूर्णतः अनुशासित और पारदर्शी बताया। संगठन के सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुए नई टीम से बेहतर कार्य की उम्मीद जताई।

About Author
Right-clicking is disabled.