डिंडोरी में अनुसूचित जाति–अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संगठन के चुनाव जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.के. जाटव के निर्देशन में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए। संगठन के 22 पदों पर एकल नामांकन होने से सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला अध्यक्ष पद के लिए सुशील नागेश्वर और बिहारी सिंह परस्ते के बीच कड़ा मुकाबला रहा। कुल 1200 पंजीकृत मतदाताओं में से 542 ने मतदान किया। मतगणना में बिहारी सिंह परस्ते को 282 और सुशील नागेश्वर को 251 मत प्राप्त हुए, जबकि 9 मतपत्र अमान्य पाए गए।
बिहारी सिंह परस्ते ने 37 मतों से जीत हासिल कर जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को पूर्णतः अनुशासित और पारदर्शी बताया। संगठन के सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुए नई टीम से बेहतर कार्य की उम्मीद जताई।











