डिंडोरी। मेंहदवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सारसडोली में सोमवार सुबह लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और पिकअप के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम सुड़गांव कठौतिया निवासी पिट्टल उर्फ मुकेश साहू के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही मेंहदवानी पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान और घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।











