भोपाल। जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत आज राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पंचायत, ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने डिंडौरी कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें रायसेन जिले में जिला पंचायत CEO रहते हुए जल संरक्षण, नदी-नाला संवर्धन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व में रायसेन जिला “समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों” में द्वितीय स्थान पर रहा।राज्य सरकार ने उनके प्रयासों को सतत जल प्रबंधन की दिशा में प्रेरणादायक बताया। यह उपलब्धि डिंडौरी जिले के वर्तमान प्रशासनिक नेतृत्व को भी गौरवान्वित करती है।











