Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शहपुरा में 40 साल पुराने मछली मार्केट को हटाने की कार्रवाई पर व्यापारियों ने जताया विरोध, CMO को सौंपा ज्ञापन

Kashi Agrawal

डिंडौरी।जिले के शहपुरा में पिछले 40 वर्षों से संचालित मछली दुकानों को उनके वर्तमान स्थान से हटाए जाने की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को क्षेत्र के सभी मछली व्यापारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहपुरा को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग की कि उनकी दुकानों को उनकी वर्तमान जगह से न हटाया जाए और पारंपरिक बाजार व्यवस्था को बरकरार रखा जाए।दिए गए आवेदन में व्यापारियों ने बताया कि वे नगर के वार्ड 2 स्थित भूमि पर लगभग चार दशक से अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं। उनकी दुकानें स्थानीय उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करती हैं और कई परिवारों की आजीविका का मुख्य साधन भी हैं।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 वर्षों से कुछ राजनीतिक और भू-माफिया समूहों द्वारा उनकी दुकानों को हटाने और कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि न तो नगर परिषद की ओर से कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया गया है और न ही किसी तरह की औपचारिक सूचना दी गई। उनका कहना है कि हाल ही में यह जानकारी मिली कि नगर परिषद द्वारा दुकानों को हटाने की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ की जा रही है।

व्यापारियों ने कहा कि—उनकी दुकानें लंबे समय से नियमों के अनुसार संचालित हो रही हैंदुकानें हटाने पर मछली व्यापारियों के परिवारों की आजीविका पर सीधा और गंभीर प्रभाव पड़ेगा वर्तमान स्थान से हटाने की कोशिश उपभोक्ता हितों और पारंपरिक बाजार व्यवस्था के विरुद्ध है।ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर परिषद से स्पष्ट मांग की है कि उन्हें वर्तमान स्थान पर ही व्यवसाय जारी रखने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि उनकी पुरानी आजीविका और स्थानीय उपभोक्ता व्यवस्था प्रभावित न हो।ज्ञापन पर सभी मछली व्यापारियों के हस्ताक्षर किए गए हैं और प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा व्यक्त की गई है।

About Author
Right-clicking is disabled.