डिंडौरी।प्राप्त जानकारी अनुसार आज शाम करीब 4 बजे शहपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह न हो पाने से आहत एक 20 वर्षीय युवक हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया।घटना की जानकारी मिलते ही शहपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और समझाइश देकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।बाद में पुलिस ने युवक, युवती एवं दोनों पक्षों के परिजनों को थाना बुलाकर शांतिपूर्वक समझाइश दी और आपसी सहमति से मामला सुलझाया गया।गौरतलब है कि मामले में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से टली बड़ी अनहोनी।











