Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

थाना शहपुरा में विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन..विजयादशमी पर्व पर पुलिस कर्मियों ने की देवी आराधना, सुरक्षा उपकरणों का हुआ पूजन

Kashi Agrawal

डिंडोरी। विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर थाना शहपुरा में पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में पूजा-अर्चना कर शस्त्रों की विधिवत पूजा की गई।कार्यक्रम में पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान एसडीओपी अजय तिवारी,थाना प्रभारी अनुराग जामदार सहित पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

पुलिस कर्मियों ने माता दुर्गा की आराधना करते हुए देश और समाज की सुरक्षा, शांति एवं समृद्धि की कामना की।पूजा के बाद थाने में मौजूद आधुनिक हथियारों — जैसे राइफलें, कार्बाइन आदि का पूजन किया गया। इन पर पुष्पमालाएं चढ़ाकर राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया गया।विजयादशमी पर्व पर हर वर्ष पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है। यह आयोजन वीरता, अनुशासन और मातृभूमि की रक्षा के संकल्प का प्रतीक माना जाता है।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.