एकलव्य विद्यालय की छात्रा के साथ अधीक्षिका पर दुर्व्यवहार का आरोप
डिंडोरी।थाना शाहपुरा के ग्राम पीपडाडी स्थित आदिवासी एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ विद्यालय की अधीक्षिका संगीता दुल्ल की ओर से दुर्व्यवहार और धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है।आवेदक सुरेश सिंह उरेती और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में आरोप लगाया है कि 23 सितम्बर की रात अधीक्षिका ने उसकी पुत्री पूनम उरेती को धार्मिक पूजा-पाठ करने से रोका, दुर्गा माता की प्रतिमा तोड़ी, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, अधीक्षिका पर छात्रा को गंदा-पानी डालकर अपमानित करने तथा धमकाने का भी आरोप लगाया गया है।आवेदक ने बताया कि घटना की जानकारी उसकी पुत्री ने फोन पर दी और वह आज विद्यालय पहुँचकर मामले की पुष्टि करने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा। पीड़ित छात्रा और परिवार ने अधीक्षिका के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।











