Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

माता दुर्गा की प्रतिमा तोड़ने का आरोप, छात्रा बोली – अधीक्षिका ने दी गई गालियां व धमकियां, अभिभावक ने  राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने में दी शिकायत

Kashi Agrawal

एकलव्य विद्यालय की छात्रा के साथ अधीक्षिका पर दुर्व्यवहार का आरोप

डिंडोरी।थाना शाहपुरा  के ग्राम पीपडाडी स्थित आदिवासी एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ विद्यालय की अधीक्षिका संगीता दुल्ल की ओर से दुर्व्यवहार और धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है।आवेदक सुरेश सिंह उरेती और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन में आरोप लगाया है कि 23 सितम्बर की रात अधीक्षिका ने उसकी पुत्री पूनम उरेती को धार्मिक पूजा-पाठ करने से रोका, दुर्गा माता की प्रतिमा तोड़ी, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, अधीक्षिका पर छात्रा को गंदा-पानी डालकर अपमानित करने तथा धमकाने का भी आरोप लगाया गया है।आवेदक ने बताया कि घटना की जानकारी उसकी पुत्री ने फोन पर दी और वह आज विद्यालय पहुँचकर मामले की पुष्टि करने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा। पीड़ित छात्रा और परिवार ने अधीक्षिका के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

About Author
Right-clicking is disabled.