भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर झूठी और आदतन शिकायतें करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन, भोपाल की ओर से कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है।पत्र में उल्लेख है कि समय-समय पर उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हो रहे हैं कि झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए और उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा भी समय-समय पर जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।निर्देशों के मुताबिक संबंधित जिलों के अधिकारी झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर और कुल शिकायतों की संख्या सहित विस्तृत जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद ऐसे व्यक्तियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सीएम हेल्पलाइन संचालक श्री संदीप अघाना ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा है कि genuine शिकायतों का तुरंत निराकरण हो, लेकिन लगातार झूठी व आधारहीन शिकायतें करने वाले लोगों की वजह से तंत्र पर अतिरिक्त दबाव बनता है। इसलिए अब इस पर नियंत्रण जरूरी है।











