Home Breaking E - Paper Video Join
होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शहपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,नवरात्र पर्व को लेकर प्रशासन सख्त, डीजे प्रतिबंधित, दुर्गा पंडालों में केवल धार्मिक गीतों की अनुमति

Kashi Agrawal

डिंडौरी।आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर शहपुरा पुलिस थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, एसडीओपी अमित तिवारी तथा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों, दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में नवरात्रि उत्सव के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जानकारी अनुसार इस बार दशहरा चल समारोह में कुछ चिन्हित मूर्तियां ही नगर के अंदर भ्रमण के लिए जावेगी इसके अलावा अन्य मूर्तियों का भ्रमण नगर के मुख्य मार्ग पर होगा,रावण दहन कार्यक्रम नगर के स्टेडियम में शाम को होगा।

प्रशासन ने की सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि नवरात्रि धार्मिक आस्था और श्रद्धा का पर्व है। इसे सभी समुदायों को साथ लेकर आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संयम और सहयोग की भावना के साथ त्योहार मनाएं ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे।

दुर्गा पंडालों के लिए दिशा-निर्देश

नवरात्रि पर्व पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले दुर्गा पंडालों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। आयोजकों को टेंट मालिक का नाम प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पंडालों में किसी भी प्रकार के फूहड़, अश्लील या उत्तेजक गाने बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। केवल धार्मिक और भक्ति गीत ही बजाए जा सकेंगे।

डीजे पर रहेगा  प्रतिबंध

पुलिस प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि पर्व के दौरान डीजे का संचालन  प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग केवल रात 10 बजे तक ही किया जा सकेगा और वह भी कम ध्वनि स्तर पर। तेज आवाज और अधिक शोर-शराबा करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

शराबियों का प्रवेश वर्जित

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पंडालों एवं आयोजन स्थलों पर शराबी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में पंडाल में प्रवेश करता है तो आयोजक समिति और पुलिस उसे बाहर कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि दिए गए नियमों का पालन न करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, त्योहार के समय असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।

प्रमुख जन रहे उपस्थित

बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, दुर्गा पंडाल समितियों के प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग के लोग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

About Author
Right-clicking is disabled.