डिंडौरी।शहपुरा थाना प्रभारी की कार्यशैली को लेकर क्षेत्रवासियों ने गत दिवस गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। आम नागरिकों की शिकायतों पर निष्पक्ष कार्यवाही करने के बजाय वे पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हैं और शिकायतकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करते हैं।शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि बीते कुछ महीनों में शहपुरा क्षेत्र में चोरी एवं गौ-तस्करी की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस विषय पर चर्चा करने पर थाना प्रभारी द्वारा नागरिकों को झूठे मामलों में फँसाने की धमकी तक दी जाती है।इन घटनाओं से क्षेत्र की जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है और कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक डिंडौरी से आग्रह किया है कि मामले की उच्चस्तरीय जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे क्षेत्र में न्याय और शांति स्थापित हो सके।











