डिंडौरी। जिले के बजाग एवं सागरटोला क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विगत दिवस वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए गए प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए कुल ₹9500/- का राजस्व प्राप्त किया गया।क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें एवं यातायात नियमों का पालन करें। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम सहित आरटीओ का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।











