डिंडौरी।विगत दस दिनों से शहपुरा सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम और आस्था के साथ मनाए जा रहे गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर हुआ। श्रद्धालुओं ने नम आंखों और गगनभेदी जयघोषों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
दस दिन रही बप्पा की धूम
गणेश चतुर्थी के दिन विराजित गणपति बप्पा का भक्तों ने दस दिनों तक घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इस अवधि में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण होते रहे।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहपुरा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया। ढोल-ताशों और बैंड-बाजों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ सम्पन्न हुआ और इसके उपरांत प्रतिमाओं का विसर्जन विसर्जन कुंड में किया गया।चल समारोह में विभिन्न सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियिो की प्रतिमाएं शामिल हुईं। शोभायात्रा में श्रद्धालु पुष्पवृष्टि और आरती के साथ बप्पा को विदाई देते दिखे।प्राप्त जानकारी अनुसार शहपुरा के साथ ही रनगाव और अन्य ग्रामीण क्षेत्रो मे भी चल समारोह निकाल बप्पा को विदाई दी गई।
नम आंखों से विदाई
भक्तों ने “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष के बीच बप्पा का जलविहार कराया। श्रद्धा और उल्लास से भरा यह दृश्य नगरवासियों के लिए भावनात्मक और अविस्मरणीय रहा।वही कूछ प्रतिमाओ का विर्सजन आज मा नर्मदा तट में अस्थाई कुण्ड मे किया जावेगा।











